Relax

Respuesta :

Ankit

अनुच्छेद:

हमारे नगर में बीते कई दिनों से प्रदूषण काफी तीव्र गति से बढ़ गया है, तथा कई नई बीमारियों ने जन्म भी लिया है। ऐसे में जितना संभव हो उतनी सावधानी बरतें तथा बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए सहयोग करें। कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें तथा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें इससे फैलती हुई बीमारी को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। अत्यावश्यक न होने पर निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। मुंह पर मास्क लगाएं तथा खुले में रखे हुए बाह्य खाद्यपदार्थों का सेवन न करें। प्लास्टिक का उपयोग कम करें तथा सामानों को ले जाने के लिए कपड़े से बने झोले का प्रयोग करे।

[tex] \sf \small \: Thanks \: for \: joining \: brainly \: community![/tex]